50000 में मुस्लिम युवक को फंसाने को प्रदर्शन- हिंदूवादी नेता अरेस्ट

गोवंश के जिन कंकालों को रखकर हिंदूवादी नेता द्वारा प्रदर्शन किया गया था वह बहुत पुराने थे।;

Update: 2025-03-12 09:05 GMT

सहारनपुर। गोकशी के सिलसिले में₹50000 लेकर एक मुस्लिम युवक को फंसाने के लिए अपने साथियों के साथ प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी नेता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गोवंश के जिन कंकालों को रखकर हिंदूवादी नेता द्वारा प्रदर्शन किया गया था वह बहुत पुराने थे।

बुधवार को इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया है कि पुलिस द्वारा हाईवे पर गोवंश के कंकाल रखकर हंगामा एवं प्रदर्शन करने के सिलसिले में हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह कंबोज को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया है कि एक रणनीति के तहत हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश कंबोज ने अपने साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर हाईवे पर पहुंचकर गोवंश के कंकाल रखकर हंगामा किया था। पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो संगठन के पदाधिकारी की पुलिस से झड़प हो गई थी।

इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया है कि जिन कंकालों को सड़क पर रखकर जाम लगाया गया था वह काफी पुराने थे, जिससे पुलिस को आशंका हुई और हंगामे के बाद हिंदू वादी नेता को हिरासत में ले लिया।

थाने लाकर की गई पूछताछ में हिंदूवादी नेता ने बताया कि हंगामा करने के लिए उसे ₹50000 मिले थे, इसके बाद पुलिस द्वारा पैसे लेकर प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।   

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि नुमाइश कैंप थाना क्षेत्र के राधा गोपाल नगर के रहने वाले हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह कंबोज से 8 दिन पहले 62 फुटा रोड का रहने वाला मुस्लिम दोस्त टीपू कुरेशी मिला था। टीपू ने अपने एक विरोधी को फंसाने के लिए हिंदूवादी नेता से हंगामा एवं प्रदर्शन के लिए कहा था। इसका ₹50000 में सौदा हुआ था, गोवंश के कंकाल की व्यवस्था भी टीपू ने ही कराई थी।Full View

Tags:    

Similar News