आरक्षण को लेकर प्रदर्शन-पूर्व CM को किया गिरफ्तार

आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

Update: 2021-06-26 11:44 GMT

नई दिल्ली। आरक्षण के मुद्दे को गर्माते हुए ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को नागपुर में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी पुलिस द्वारा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन करने के सिलसिले में पकड़ा गया है। गौरतलब है कि राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था।

सर्वोच्च अदालत ने शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में मराठा आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया था। उच्चतम न्यायालय ने बताया कि मराठा समुदाय को आरक्षण के लिए सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ घोषित नहीं किया जा सकता है। यह वर्ष 2018 के महाराष्ट्र राज्य कानून समानता के अधिकार का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम वर्ष 1992 के फैसले की फिर से समीक्षा नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मराठा आरक्षण 50 फीसदी सीमा का उल्लंघन है।

Tags:    

Similar News