नसरुल्ला की मौत पर प्रदर्शन- पुलिस के साथ धक्का मुक्की- 50 पर FIR

अब इस मामले में पुलिस द्वारा 11 नामजदों समेत 50 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Update: 2024-10-02 07:42 GMT

अमेठी। इजरायल द्वारा हिज्बुल्लाह हेड क्वार्टर पर किए गए मिसाइल अटैक में हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्ला की मौत पर प्रदर्शन कर रहे 50 से भी ज्यादा लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दी। किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत करने वाली पुलिस द्वारा अब इस मामले में 11 नामजदों समेत 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बुधवार को अमेठी में मंगलवार की देर रात हिजबुल्ला के चीफ नसरुल्ला की मौत पर प्रदर्शन करने वाले 11 नामजदों समेत 50 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।

बिना परमिशन के नसरुल्ला की मौत को लेकर 50 से भी ज्यादा लोग बीती रात प्रदर्शन कर रहे थे, बिना परमिशन के प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर निकले लोग नसरुल्ला की तस्वीर लेकर जिंदाबाद तथा अमेरिका एवं इजरायल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर जा रहे थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो बिना परमिशन के प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने किसी तरह धक्का मुक्की कर रहे प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। बुधवार को अब इस मामले में पुलिस द्वारा 11 नामजदों समेत 50 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News