सीमा हैदर पर फिल्म का निर्माण शुरू- कराची टू नोएडा की शूटिंग आरंभ
पड़ोसी देश पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते नोएडा आने वाली सीमा हैदर पर बहुचर्चित फिल्म का निर्माण...
नोएडा। पड़ोसी देश पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते नोएडा आने वाली सीमा हैदर पर बहुचर्चित फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में शूट की जाने वाली फिल्म कराची टू नोएडा की आज हुए मुहुर्त के साथ ही शूटिंग शुरू हो गई है। सीमा एवं सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने का ऐलान करने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने नारियल फोड़कर फिल्म की शूटिंग शुरू की है।
मंगलवार को प्रोड्यूसर अमित जानी ने हरियाणा के सोनीपत में नारियल फोड़कर सीमा हैदर और उसके गेमिंग एप पति सचिन मीणा के जीवन पर बनने वाली फिल्म कराची टू नोएडा की शूटिंग आरंभ कर दी है। इस फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकार दीप राज राणा, रोहित चौधरी ,एहसान खान, फरहीन फलक, आदित्य राघव, महेंद्र, बिजेंदर नाथ और मनोज बक्शी समेत फिल्म का बड़ा अमला हरियाणा के सोनीपत में पहुंचा है। जहां आज मंगलवार और कल बुधवार को नोएडा सोनीपत और दिल्ली में फिल्म के 30 सीन शूट किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से नोएडा आने वाली सीमा हैदर पिछले काफी समय से जमकर सुर्खियां बटोर रही है। ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से सचिन से कनेक्शन और कराची से नोएडा तक का सफर करने वाली सीमा हैदर की स्टोरी भी किसी फिल्मी लाइफ से काम नहीं है। इसी के चलते प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और सचिन के जीवन पर फिल्म बनाने की बात कहते हुए इस मूवी का नाम कराची टू नोएडा रखा था।