ट्रैक्टर के साथ हुई बारात की बस की भिड़ंत, एक मरा, दर्जनों घायल
बारातियों को लेकर जा रही बस शुगर मिल में गन्ने डालने के बाद लौट रहे ट्रैक्टर ट्रॉले के साथ जाकर भिड गई
मुजफ्फरनगर। बारातियों को लेकर जा रही बस शुगर मिल में गन्ने डालने के बाद लौट रहे ट्रैक्टर ट्रॉले के साथ जाकर भिड गई। इस हादसे में बस में बैठे दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े ग्रामीणों एवं पुलिस ने घायल हुए बारातियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जानसठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है।
बुधवार को भोपा थाना क्षेत्र के गांव कसौली निवासी कामेश के पुत्र गगन की बारात रामराज जा रही थी। जैसे ही बारात को लेकर रामराज जा रही बस मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव कैथोड़ा के निकट पहुंची, उसी समय टिकोला शुगर मिल में गन्ना डालकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर ट्राले के साथ बस की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। ट्राले के साथ बस के भिडते ही भीतर बैठे बारातियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ भाग लिये और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे बारातियों को बाहर निकालने में जुट गए। इस दौरान दर्जन भर से अधिक यात्रियों को घायल अवस्था में जानसठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया। जहां चिकित्सक ने कसौली निवासी मोहम्मद नीशू पुत्र अख्तर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।