बोली प्रियंका- युवाओं के भविष्य के सामने सबसे बड़ी बाधा BJP सरकार
सरकार सबसे बड़ी बाधा में जो साफ सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं कर सकती है।
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को युवाओं के भविष्य के सामने सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा है कि भाजपा सरकार साफ सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं कर सकती है?
रविवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर NEET-UG का पेपर लीक होने के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि युवाओं के भविष्य के सामने भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबसे बड़ी बाधा में जो साफ सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं कर सकती है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लीक और रद्द हुए कुछ पेपरों का हवाला देते हुए कहा है कि आज देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं का ऐसा हाल हो गया है कि पेपर लीक होने की वजह से बड़ी परीक्षाएं रद्द करनी पड़ रही है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में शिक्षा का समूचा शिक्षा ढांचा माफियाओं एवं भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार की वजह से पेपर लीक, परीक्षाएं रद्द, केंपसों से पढ़ाई लिखाई का विलुप्त हो जाना और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा व्यवस्था की पहचान बना दिया है।
उन्होंने कहा है कि आज देश की बड़ी परीक्षाओं की हालत ऐसी हो गई है कि भाजपा सरकार साफ सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक संपन्न नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा है कि आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है, जिसके चलते देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय एवं सारी ऊर्जा भ्रष्टाचारी भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में खर्च कर रहे हैं और मजबूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल तमाशा देख रहे हैं।