कहासुनी को लेकर प्राइवेट गार्ड कर्मचारियों ने की युवक की पिटाई

प्राइवेट गार्ड कर्मचारियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-04-24 06:26 GMT

लखनऊ। मामूली सी बात पर चिड़ियाघर के गेट पर तैनात प्राइवेट गार्ड कर्मचारियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि लखनऊ के चिड़ियाघर में एक युवक घूमने आया हुआ था। इसी बीच किसी बात को लेकर प्राइवेट गार्ड कर्मचारी के साथ उस युवक की मामूली कहासुनी हो गई। यह कहासुनी थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई और चिड़ियाघर में तैनात गार्ड कर्मचारियों ने युवक पर डंडे लेकर पीटना शुरू कर दिया । गार्डों की पिटाई से उपरोक्त युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया जिसके बाद उसको लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है। इस युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Tags:    

Similar News