पेट दर्द की शिकायत पर कैदी के पेड़ से निकला मोबाइल फोन- पकड़े जाने...

सर्जरी किए जाने पर डॉक्टरों ने कैदी के पेट से चाइनीस फोन एवं सिम कार्ड निकाला है।

Update: 2024-05-03 10:21 GMT

नई दिल्ली। शिव मोगा की जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी ने पकड़े जाने के डर से कीपैड मोबाइल फोन अपने हलक के नीचे उतार लिया।‌ कैदी को जब पेट दर्द की शिकायत हुई तो हॉस्पिटल में सुधार नहीं होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां किए गए अल्ट्रासाउंड में उसके पेट में बाहरी ऑब्जेक्ट होने की बात सामने आई। सर्जरी किए जाने पर डॉक्टरों ने कैदी के पेट से चाइनीस फोन एवं सिम कार्ड निकाला है।

शुक्रवार को कर्नाटक के शिव मोगा की जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 28 वर्ष से परशुराम के पेट में हुए दर्द की शिकायत के संबंध में डॉक्टरों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि तकरीबन 20 दिन पहले पेट दर्द की शिकायत होने पर परशुराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों द्वारा इसकी जांच की गई और बीमारी का पता लगाने के लिए कई सारे टेस्ट किए गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर कैदी को बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

जहां चिकित्सकों द्वारा की गई अल्ट्रासाउंड की जांच में सामने आया कि उसके पेट में कोई बाहरी ऑब्जेक्ट है। डॉक्टरों द्वारा जब परशुराम के पेट की सर्जरी की गई तो भीतर से चाइनीज फोन एवं सिम कार्ड निकाला है। डॉक्टरों ने बताया है कि पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से परशुराम ने फोन एवं सिम कार्ड को निगल लिया था।

Tags:    

Similar News