प्रधानमंत्री को अब रैलियां एवं रोड शो बंद करना चाहिए

देश में भयावह स्थिति बनती जा रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री को पूर्व की तरह राज्यों से विस्तार से चर्चा करनी चाहिए

Update: 2021-04-17 12:50 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति खतरनाक बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है। अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।

उन्होंने कहा कि साथ ही पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा था कि अब वैश्विक महामारी कोरोना का नया रूप सामने आया है और देश में भयावह स्थिति बनती जा रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री को पूर्व की तरह राज्यों से विस्तार से चर्चा करनी चाहिए।

वार्ता













Tags:    

Similar News