मंडियों में बाहरी राज्यों से गेहूँ का एक भी दाना नही घुसने देने की तैयारी
पुलिस की टीमों को अंतर-राज्यीय सीमाओं पर तैनात किया जाए ताकि अवैध व्यापार पर लगाम लग सके।
चंडीगढ़। पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने पुलिस तथा अन्य सम्बन्धित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गेहूँ का एक भी दाना बाहर से मंडियों में न आने दिया जाए और पुलिस की टीमों को अंतर-राज्यीय सीमाओं पर तैनात किया जाए ताकि अवैध व्यापार पर लगाम लग सके।
राज्य में फसल खरीद कार्यों की समीक्षा के लिए वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए पूरे प्रबंध किए हैं तथा कोविड महामारी के दौरान गेहूँ की खरीद के चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए मंडियों में कोविड प्रोटोकॉलों की सख्ती से पालना करते हुए टीकाकरण कैंप भी लगाए गए हैं।
राज्य सरकार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद के लिए राज्य भर में चार हजार खरीद केंद्र स्थापित किए हैं और पंजाब मंडी बोर्ड ने आढतियों कमिशन एजेंटों के जरिये किसानों को 4.48 लाख से अधिक पास जारी किए हैं। बारदाने की कमी के बारे में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव के.पी. सिन्हा ने बताया कि राज्य में उपयुक्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में राज्य के पास तकरीबन 2.6 लाख गाँठें उपलब्ध हैं।
किसानों और आढतियों को अदायगी करने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 100 करोड़ रुपए के बिल जमा करवाए गए हैं, जो जल्द ही पास कर दिए जाएंगे।