कृषि मंत्री की मौजूदगी में केंद्र सरकार के किसानों से बातचीत शुरू
कृषि मंत्री गुरदीप सिंह खुड़िडया तथा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा किसानों से बातचीत कर रहे हैं।;
चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत तेरह मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में बातचीत शुरू हो गई है। आज हो रही सातवीं बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद है।
बुधवार को फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत अपनी 13 मांगों को लेकर पिछले तकरीबन 1 साल से आंदोलन कर रहे किसानों की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में केंद्र सरकार के साथ बातचीत शुरू हो गई है।
चंडीगढ़ में शुरू हुई सातवें दौर की वार्ता में किसानों की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर की अगवाई में 28 किसान शामिल हुए हैं।
जबकि केंद्र सरकार की तरफ से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एवं पीयूष गोयल के अतिरिक्त पंजाब सरकार के कृषि मंत्री गुरदीप सिंह खुड़िडया तथा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा किसानों से बातचीत कर रहे हैं।
किसानों ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से ध्यान देते हुए किसानों की समस्या के समाधान का प्रयास करेगी।