राजधानी की सड़कों पर लगे आतंकियों के पोस्टर - रहे सावधान
दिल्ली पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बल स्वतंत्रता दिवस से पहले ही राजधानी के चप्पे-चप्पे की कड़ी निगरानी कर रहे हैं।
नई दिल्ली। 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच दिल्ली पुलिस समेत अन्य सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी तरह के खतरे को टालने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से राजधानी की सड़कों पर अलकायदा एवं खालिस्तान से जुड़े आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं।
बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस के जवानों ने राजधानी की खान मार्केट के पास अल कायदा और खालिस्तान से जुड़े आतंकियों के पोस्टर चस्पा करते हुए पब्लिक से सावधान रहने को कहा है।
दिल्ली पुलिस ने पब्लिक से सहयोग मांगते हुए कहा है कि पोस्टर में दिखाए गए आतंकवादियों का पता लगते ही वह पुलिस को उनके संबंध में जानकारी दें।
उल्लेखनीय है कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगामी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे यह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाला देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाता है।
प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बल स्वतंत्रता दिवस से पहले ही राजधानी के चप्पे-चप्पे की कड़ी निगरानी कर रहे हैं।