पोर्श कार कांड- बेटे को बचाने को खेला करने वाली रईसजादे की मां भी.....
उन्होंने बताया है कि नाबालिग को बचाने के लिए पूरे परिवार की ओर से हर तरह के हथकंडे अपने गए थे।
पुणे। पब के भीतर से दारु पीने के बाद तेजी से पोर्श कार दौड़ाते हुए दो इंजीनियरों को मौत के घाट उतारकर भागे बिगड़ैल नाबालिग रईसजादे को कानून से बचाने के लिए खेला करने वाली उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट की गई मां ने अपने बेटे को कानून की चपेट में आने से बचाने के लिए उसके खून के स्थान पर जांच के लिए अपने खून का नमूना दिया था।
शनिवार को पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पोर्श कार कांड को अंजाम देने वाले 17 साल के नाबालिग बिगड़ैल आरोपी की मां को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि नाबालिग को बचाने के लिए पूरे परिवार की ओर से हर तरह के हथकंडे अपने गए थे। पुणे के ससून जनरल अस्पताल में नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल वहां के चिकित्सकों द्वारा कूड़ेदान में फेंक दिया गया था।
इसके बाद की गई जांच में पता चला कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदल दिया गया था और लड़के की मां ने पैसे का लालच देते हुए अपने ही खून से बेटे के सैंपल को बदलवा दिया था।