पड़ी पॉल्यूशन की मार- समय से पहले ही विंटर ब्रेक- 18 नवंबर तक स्कूल बंद
दिनों दिन खराब हो रही वायु गुणवत्ता की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
नई दिल्ली। दिनों दिन खराब हो रही वायु गुणवत्ता की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली के सभी स्कूल 9 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक बंद रखे जाएंगे।
बुधवार को दिल्ली के शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि राज्य में प्रदूषण की बिगड़ती हालत को देखते हुए दिसंबर में होने वाले विंटर ब्रेक में बदलाव किया गया है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में 9 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे।
केजरीवाल सरकार की ओर से लिए गए एक अन्य अहम फैसले में दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने वाली ऐप आधारित कैब पर भी सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। सरकार के आदेशों के मुताबिक अब नोएडा या गुरुग्राम से एप आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला उबर के माध्यम से दिल्ली नहीं जाया जा सकता है। फिलहाल दिल्ली में यह सेवा जारी रहेगी।
सरकार की ओर से स्कूलों में छुट्टी को लेकर आज जारी किए गए आदेशों से पहले दिल्ली सरकार की ओर से 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने अथवा ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया था। दिल्ली में फिलहाल सिर्फ 10वीं एवं 12वीं क्लास के बच्चों की स्कूलों में कक्षाएं चल रही है।