कोरोना मरीजों को लेकर सियासत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना

झारखंड ने बेहतर तरीके से कोरोना की लड़ाई लड़ी जा रही है : जेएमएम

Update: 2020-07-15 11:16 GMT

रांची झारखंड में कोरोना मरीजों के बेड को लेकर सियासत लगातार जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना पोजेटिव मरीजों के लिए बेड का अभाव है, हॉस्पिटल में मरीज को कोई सुविधा नहीं मिल रही।

साथ ही उन्होंने कहा है कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था खड़ी नहीं की जा रही है. राज्य सरकार के पास कोई योजना है न अमली जामा पहनाने के लिए कोई मशीनरी है. दीपक प्रकाश के बयान पर जेएमएम ने पलटवार करते हुए कहा सवाल किया है कि उनके द्वारा शाषित जो दूसरे प्रदेश हैं उनके बारे में उनका क्या कहना हैं ये भी उनसे पूछा जाना चाहिए।

जेएमएम ने ये भी कहा है कि झारखंड ने बेहतर तरीके से कोरोना की लड़ाई लड़ी जा रही है. अभी भी भी हम लड़ रहे हैं और जहां तक बेड का सवाल है अभी पर्याप्त बेड है. आगे जरुरत पड़ेगी तो और कोविड अस्पताल बनाए जाएगें. अभी हमारे पास उसकी कमी नहीं है. सरकार ने एक कदम आगे बढ़ कर घर में क्वारंटाइन रह कर भी इलाज कराने की सहूलियत दी है

Tags:    

Similar News