किडनैप के बाद महिला की हत्या में साथ पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

हत्या के घटना के सिलसिले में सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।;

Update: 2025-03-20 10:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किडनैप के बाद अंजाम दी गई महिला की हत्या के घटना के सिलसिले में सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

वाराणसी की फाइनेंस कंपनी में इंटरव्यू देने के बाद अपने भाई के लखनऊ स्थित आवास पर आ रही महिला आधी रात के बाद आलमबाग बस स्टैंड से ऑटो में चिनहट आने के लिए सवार हुई थी।

ऑटो ड्राइवर महिला को किडनैप करने के बाद गलत रास्ते से 35 किलोमीटर दूर ले गया। आलमबाग, पारा, ठाकुरगंज, दुबग्गा और काकोरी थाने की सीमा को पार करते हुए मलिहाबाद पहुंचे ऑटो ड्राइवर ने महिला के साथ पहले रेप किया, फिर गला घोट कर उसने महिला की हत्या कर दी।

इस मामले में आलमबाग इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, रात्रि अधिकारी आलमबाग बस स्टैंड, ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मी, पीवीआर कमांडर और कांस्टेबल सहित सात पुलिस कर्मी सस्पेंड किए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News