जिन्हें पकड़कर भेजा था जेल- उन्हीं के हाथों से बने जूते पहनेगी पुलिस

बंदियों के हाथों बनने वाले जूतों के लिए कारखाना स्थापित किया गया है।

Update: 2023-10-25 11:49 GMT

आगरा। जिन अपराधियों के हाथों में हथकड़ी लगाकर पुलिस ने जेल भेजा था, अब उन्हीं अपराधियों के हाथों से बने जूते पुलिस को पहनने को मिलेंगे। बंदियों के हाथों बनने वाले जूतों के लिए कारखाना स्थापित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा आगरा में स्थापित किए गए जूता कारखाने की उद्घाटन कर इसकी शुरुआत कर दी गई है। पहली बार में जूता बनाने के इस कारखाने से 30-35 बंदियों को जोड़ा गया है।


जूता उत्पादन बढ़ने पर जेल में बंद अन्य बंदियों को भी इस कारखाने में रोजगार दिया जाएगा। जिला जेल के अधीक्षक हरिओम शर्मा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि विभाग द्वारा स्थापित किए गए जूता बनाने के कारखाने में हुनर बंद कैदी रोजगार से जोड़े गए हैं। फिलहाल 30-35 बंदियों को जूता बनाने के काम से जोड़ा गया है।

जूता बनाने के कारखाने में काम करने वाले सभी बंदियों को विभाग द्वारा पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। कारागार विभाग के जूता कारखाने में द्वारा जो जूते बनाए जाएंगे वह पुलिस विभाग को भी कम दर में आपूर्ति किए जाएंगे जिन्हें पहनकर पुलिस कर्मी अब कदम ताल कर सकेंगे जूता बनाने से होने वाली आमदनी को बंदी अपने परिवार के पास भेज सकेंगे

Full View

Tags:    

Similar News