लाइव कंसर्ट में सुरक्षा को गई पुलिस खुद वारदात का शिकार- पिस्टल व....
मौके का फायदा उठाते हुए चोर पुलिस की पिस्टल और कारतूस लेकर फरार हो गया।
अजमेर। अंतरराष्ट्रीय पुष्कर फेयर में पदम श्री सूफी गायक के लाइव कंसर्ट में सुरक्षा को गई पुलिस खुद वारदात का शिकार होते हुए अपनी पिस्टल और कारतूस गंवा बैठी। मौके का फायदा उठाते हुए चोर पुलिस की पिस्टल और कारतूस लेकर फरार हो गया।
दरअसल अजमेर में आयोजित किये जा रहे इंटरनेशनल पुष्कर फेयर में पद्म श्री सूफी गायक कैलाश खेर के लाइव कंसर्ट का कार्यक्रम बृहस्पतिवार की देर रात आयोजित किया गया था।
कैलाश खेर को सुनने के लिए देश-विदेश के सैलानी बड़ी संख्या में पुष्कर मेला मैदान में इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
अजमेर रेंज कार्यालय में एएसपी सतर्कता विजय सांखला के गनमैन कांस्टेबल काछवाड़ा दूदू निवासी सुरेश देवेंद्र पुत्र छोटू राम जाट की पिस्टल और कारतूस उस समय किसी ने चोरी कर लिये जब मौके पर हो रही भीड़भाड़ में धक्का मुक्की हो रही थी।
इसी दौरान कोई बदमाश कांस्टेबल का पिस्टल और कारतूस चुराकर फरार हो गया। मैदान में अंदर जाने के तकरीबन 15 मिनट बाद जब कारतूस और पिस्टल चोरी होने का पता चला तो महकमें में हड़कंप मच गया चोरी हुए पिस्टल और गोलियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।