सीएम से हाईकोर्ट की बेंच मांग रहे वकीलों को बस में डालकर ले गई पुलिस
नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे तो पुलिस अधिवक्ताओं को जबरिया एक बस में डालकर थाने ले गई।;
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग में अड़ंगा डालते हुए पुलिस ने वकीलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने से रोक दिया। अधिवक्ता जब इससे गुस्साकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे तो पुलिस अधिवक्ताओं को जबरिया एक बस में डालकर थाने ले गई।
दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेट्रो सिटी आगमन पर वकील पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की मांग के लिए इकटठा होकर सीएम से मिलने के लिए जा रहे थे। पहले से ही फील्डिंग सजाए बैठे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस की सहायता से वकीलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने से रोक दिया। इस पर अधिवक्ता बुरी तरह से बिफर गए और उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हंगामे को बढ़ते हुए देखकर पुलिसकर्मी आगे बढ़े और धक्के आकर अधिवक्ताओं को जबरिया एक बस में चढ़ा दिया और उसमें डालकर वकीलों को थाने ले गए।
अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिकारियों के इस रवैये से वह बुरी तरह से आहत हुए हैं। मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री एवं केंद्रीय संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट विनोद कुमार चौधरी ने बताया है कि उनकी समिति कई साल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित किए जाने की मांग कर रही है। उनकी समिति ने प्रशासनिक अफसरों को 1 सप्ताह पहले ही इस बाबत ज्ञापन सौंप दिया था।