आदतन अपराधियों का पुलिस ने निकाला जुलूस- थाने में कराई परेड

SP प्रतीक के निर्देश पर जनपद भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित गुंडे एवं बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई गई;

Update: 2023-05-03 07:06 GMT

शहडोल। पुलिस अधीक्षक प्रतीक के निर्देश पर जनपद भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित गुंडे एवं बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई गई। पुलिस ने उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और आदतन अपराधियों का जुलूस भी निकाला।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रतीक के निर्देश पर पुलिस द्वारा जनपद भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित किए गए गुंडे एवं बदमाशों को थाने बुलाया गया और उनकी थाने में परेड कराई गई। पुलिस ने थाने पहुंचे बदमाशों से उनकी मौजूदा गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। तकरीबन 96 निगरानी बदमाश और 129 गुंडे पुलिस के बुलावे पर थानों में पहुंचे, जहां उनसे उनके संपर्क एवं जीवन यापन के साधन आदि की जानकारी प्राप्त की गई। खैराह पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों का जुलूस भी निकाला गया, जिन्हे सड़क पर चलता देखकर लोगों ने उन्हें भारी नसीहत भी दी।

उल्लेखनीय है कि जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चिन्हित किए गए गुंडे एवं बदमाशों को थाने बुलाकर उन्हें समझाया जाता है कि वह एक सामान्य नागरिक के तौर पर रहते हुए वैध तरीकों से अपने जीवन यापन के काम को अंजाम दें। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पहुंचे गुंडे एवं बदमाशों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने कोई भी गलत हरकत या अपराध किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास मध्यप्रदेश

Tags:    

Similar News