छात्र संघ चुनाव की डिमांड कर रहे स्टूडेंट की पुलिस ने ली लाठियों से खबर

इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा की बहस हो गई।

Update: 2024-07-18 11:54 GMT

जयपुर। यूनिवर्सिटी के भीतर छात्र संघ के इलेक्शन की डिमांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट की मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियों से खबर ली। थप्पड़ और लाठियां बरसाते हुए पुलिस ने छात्र संघ चुनाव की डिमांड कर रहे छात्र नेताओं को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाला और अपने साथ ले गई।

बृहस्पतिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए छात्र संगठनों से जुडे़ स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में छात्र संघ इलेक्शन की डिमांड को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा की बहस हो गई। इसके बाद रौद्ररूप दिखाते हुए पुलिस ने छात्र संघ इलेक्शन की डिमांड कर रहे स्टूडेंट्स पर लाठी चार्ज कर दिया।

पुलिस ने इधर-उधर भाग रहे स्टूडेंट के गाल पर थप्पड़ और शरीर पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गई। स्टूडेंट के प्रदर्शन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत की ओर से भी छात्र संघ चुनाव कराने की डिमांड की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News