गच्चा देकर कस्टडी से भागे तीनों बाल कैदी पुलिस ने किये बरामद- दिल्ली..

इसी के आधार पर हरिद्वार तक पहुंची पुलिस आखिरकार उन्हें अरेस्ट कर ले ही आई।

Update: 2024-07-13 08:13 GMT

मेरठ। गच्चा देकर शामली पुलिस की कस्टडी से फरार हुए तीन किशोर कैदियों को दौड़ धूप करते हुए मेरठ पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस को फरार हुए किशोर की बरामदगी के लिए देश की राजधानी दिल्ली और तीर्थ नगरी हरिद्वार तक दौड़ लगानी पड़ी है।

शनिवार को शामली पुलिस की कस्टडी से दिन दहाड़े फरार हुए तीन किशोर कैदियों को मेरठ पुलिस ने बरामद कर लिया है। शुक्रवार की देर रात दौड़ धूप कर रही मेरठ पुलिस ने एक किशोर कैदी को देश की राजधानी दिल्ली तथा दो किशोर कैदियों को उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी से अरेस्ट किया है।

बरामद किए गए यह तीनों किशोर कैदी उस समय फरार हो गए थे, जब शामली पुलिस मेरठ बाल सुधार गृह में तीनों का दाखिला कराने के लिए ला रही थी। महानगर के जेल चुंगी रोड पर पहुंचते ही तीनों किशोर कैदी पुलिस को चकमा देकर उसके कस्टडी से फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक कुमार सिंह ने एक सिपाही के साथ एक होमगार्ड को इस मामले में सस्पेंड कर दिया था।

फरार हुए किशोर कैदियों की लोकेशन उस समय पुलिस के हाथ लगी जब एक आरोपी ने फरार होने के बाद किसी ई रिक्शा चालक से फोन लेकर अपने परिजनों को कॉल की थी। लोकेशन ट्रेस करते हुए मेरठ पुलिस की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई और किशोर को दबोच लिया। जबकि दो किशोर कैदियों की जानकारी रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से हासिल हुई थी। जिसमें दो किशोर दिखाई दे रहे थे। इसी के आधार पर हरिद्वार तक पहुंची पुलिस आखिरकार उन्हें अरेस्ट कर ले ही आई।Full View

Tags:    

Similar News