लावारिस खड़ी पिकअप से इतने किलो डोडा चूरा पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने मादक पदार्थ एवं पिकअप को मौके पर ही जब्त कर लिया।;
प्रतापगढ़। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल रात गश्त के दौरान सड़क के किनारे लावारिस हालत में खड़ी एक पिकअप से 463 किलो 25 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्मण दास ने रविवार को बताया कि इसकी बाजार में कीमत करीब 69 लाख 45 हजार 375 रुपए है। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी दीपक कुमार कल रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान छोटा मजेसरिया से करीब एक किलोमीटर पहले रास्ते में सड़क किनारे एक सफेद पिकअप खड़ी दिखाई दी। पिकअप के अंदर कोई व्यक्ति नजर नहीं आने पर उसकी तलाशी ली गई तो 21 प्लास्टिक के कट्टों में 463 किलो 25 ग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ एवं पिकअप को मौके पर ही जब्त कर लिया।