गाड़ियां काटने के कमेले पर पुलिस का छापा- नौ लोग पकड़े- संचालक फरार

इस दौरान कमेला संचालक पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में कामयाब रहा है।

Update: 2024-08-14 07:17 GMT

सहारनपुर। चोरी हुई गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाने वाले गाड़ियों के कमेले पर छापा मार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नौ लोगों को अवैध रूप से गाड़ियों का कटान करते हुए अरेस्ट किया है। इस दौरान कमेला संचालक पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में कामयाब रहा है।

महानगर की थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड पर अवैध रूप से गाड़ियों का कटान किए जाने की पुलिस को जानकारी मिली थी। पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने गोदाम पर जब छापा मार कार्यवाही की तो वहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गाड़ियों का कटान होते हुए मिला। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गाड़ी काटने के कमले से नौ लोगों को पकड़ा है। इस दौरान कमेले का संचालक मौके से भागने में कामयाब रहा है।

पुलिस ने गाड़ियों के सामान समेत पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है और गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब फरार हुए गोदाम स्वामी और संचालक के साथ गाड़ियों के कटे हुए माल के खरीदार एक युवक के साथ कटान से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News