सटोरिये के घर पुलिस का छापा- बरामद नोट गिनते गिनते फूली पुलिस की सांस

कृष्णा पार्क और मुसद्दीपुरा में रहने वाले बिल्डर पियूष चोपड़ा के घर में गेमिंग और आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी।

Update: 2024-06-14 07:21 GMT

उज्जैन। घर के भीतर संचालित हो रहे सट्टे के कारोबार की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में नोटों का जखीरा बरामद किया है। रातभर नोट गिनते गिनते जब पुलिस की सांस फूल गई तो सवेरे के समय मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती कराई गई है।

उज्जैन पुलिस को कृष्णा पार्क और मुसद्दीपुरा में रहने वाले बिल्डर पियूष चोपड़ा के घर में गेमिंग और आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस के आला अफसरों की ओर से किसी को जानकारी दिए बगैर विश्वसनीय पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई गई, जिसे सटोरिये के घर रेड करने का टारगेट दिया गया।

पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सटोरिये के घर की चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद भीतर छापा मार कार्यवाही की। पुलिस ने मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापामार कार्यवाही के दौरान सटोरिये के घर से मिली नगदी को देखकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। पुलिसकर्मी सटोरिये के घर से बरामद हुए नोटों को गिनने में लग गई।

पूरी रात नोट गिनती रही पुलिस की जब सांस फूल गई तो शुक्रवार की सवेरे नोट गिनने की मशीन को मौके पर मंगवाया गया। इसके बाद की गई गिनती में सटोरिये के घर से बरामद हुई नगदी की राशि 10 करोड रुपए होना बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News