स्टंट का आतंक मचाने पहुंचे बाइकर्स पर पुलिस ने लगाया ब्रेक

हिरासत में लिए गए बाइकर्स में नोएडा के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव के युवा शामिल है।;

Update: 2024-12-22 10:03 GMT

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में संडे को फनडे बनाने के लिए पहुंचे युवाओं को स्टंट का आतंक मचाने से पहले ही पुलिस ने दबोच कर उनके इरादों पर ब्रेक लगा दिया। पकड़ में आए बाइकर्स के खिलाफ पुलिस अब कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल ग्रेटर नोएडा से होकर गुजर रहे यमुना एक्सप्रेस वे पर हाई स्पीड बाइक सवार युवा तकरीबन प्रत्येक रविवार को अपने स्टंट का आतंक मचाने के लिए हाईवे पर उतरते हैं।

मामले को लेकर पहले से ही जानकार पुलिस ने आज क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले बाइकर्स के स्टंट पर बड़ी लगाम लगाने का इरादा बना रखा था। जिसके चलते हाई स्पीड बाइकों पर सवार होकर जैसे ही हुड़दंगी एक्सप्रेस वे पर स्टंट का आतंक उतारने के लिए पहुंचे, उससे पहले ही पुलिस में बाइकर्स की घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोच लिया।

बड़ी संख्या में दबोचे गए बाइकर्स के खिलाफ अब पुलिस कार्यवाही के एक्शन की तैयारी कर रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर स्टंट बाजी करने जा रहे युवाओं को 40 हाई स्पीड बाइकों के साथ दबोचा गया है।

बाइकर्स की हाई स्पीड 40 बाइक पुलिस द्वारा जप्त कर ली गई है। हिरासत में लिए गए बाइकर्स में नोएडा के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव के युवा शामिल है।Full View

Tags:    

Similar News