रात भर चला पुलिस चौकी निर्माण - दीवारे बनना हुई शुरू

इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पुलिस चौकी बनने से इलाके की अच्छी तरह से सुरक्षा हो सकेगी।

Update: 2024-12-29 12:17 GMT

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के बराबर में निर्मित की जा रही पुलिस चौकी के निर्माण का काम रात भर चला। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा।

रविवार को भी शहर की शाही जामा मस्जिद की बगल में निर्मित की जा रही पुलिस चौकी के निर्माण का काम लगातार जारी है।

रविवार को पुलिस चौकी की दीवार बनाने का काम शुरू हो गया है। तेजी के साथ चल रहे पुलिस चौकी के निर्माण के काम में शनिवार को चार राजमिस्त्री और 10 मजदूर लगे हुए थे।


रविवार को आज पुलिस चौकी के निर्माण के लिए राजमिस्त्रियों की संख्या बढ़कर 10 कर दी गई है, जबकि मजदूरों की संख्या में भी इजाफा करते हुए 25 मजदूरों को निर्माण के काम में लगाया गया है।

शनिवार की शाम को आसपास की महिलाएं निर्माणाधीन पुलिस चौकी पहुंची और वहां पर दीपक जलाएं तथा पूजा अर्चना की।

इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पुलिस चौकी बनने से इलाके की अच्छी तरह से सुरक्षा हो सकेगी।Full View

Tags:    

Similar News