पुलिस के लाठी चार्ज से भरत मिलाप मेले में मची भगदड़ - कई लोग घायल

इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के बेटे की भी पुलिस के साथ जोरदार बहस हो गई।

Update: 2024-10-13 11:40 GMT

वाराणसी। विजयदशमी के मौके पर भगवान राम द्वारा रावण का वध करते हुए बुराई पर प्राप्त की गई अच्छाई की विजय के पर्व के बाद आयोजित किए गए भरत मिलाप मेले में हुई नोंकझोंक और खींचतान के बाद पुलिस के लाठीचार्ज से लोगों में भगदड़ मच गई, जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं।

रविवार को विजयदशमी के पर्व के बाद नाटी इमली में आयोजित किए गए भरत मिलाप मेले के दौरान उस समय मेला देखने आई भीड़ में भगदड़ मच गई जब श्री राम के पुष्पक विमान के साथ पहुंचे यादव बंधुओं को व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस द्वारा रोक दिया गया।

इसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार बहस होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों की आपस में खींचतान बढ़ गई। इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के बेटे की भी पुलिस के साथ जोरदार बहस हो गई।

बताया जा रहा है कि उसी समय भीड़ बेकाबू हो गई और मेले में मची भगदड़ में कई लोग जमीन पर गिरकर दब गए। कई लोगों ने जूते चप्पल भी फेंक कर मारने शुरू कर दिए। इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए जब पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो हालत बुरी तरह से बेकाबू हो गए। भगदड़ में जमीन पर गिरे कई लोग घायल हो गए हैं। घटना की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News