पुलिस को मिले नए दरोगा- एडीजी ने अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़ कर अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Update: 2023-02-26 12:24 GMT

मेरठ। एडीजी मेरठ जोन ने पुलिस लाइन के परेड मैदान पर आयोजित किए गए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी एवं फायर सर्विस सेकंड अधिकारी के 786 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़ कर अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रविवार को पुलिस लाइन के परेड मैदान पर आयोजित किए गए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने चयनित हुए अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सेवा और समर्पण भाव से नौकरी करने का संदेश दिया।


इस दौरान मुख्य अतिथि एडीजी राजीव सब्बरवाल ने नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी और फायर सर्विस सेकंड अफसर के कुल 786 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस मौके पर आईजी प्रवीण कुमार एवं एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। समारोह में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के परिजन भी पहुंचे थे, जब अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले तो परिजनों की आंखें नम हो गई। इस दौरान वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News