चप्पे चप्पे पर पुलिस- जुम्मे पर काशी में अलर्ट- मुस्लिम पक्ष की....
तहखाना के एंट्री गेट पर बेरीकेडिंग करते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वाराणसी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से बुलाए गए वाराणसी बंद के आह्वान के चलते जुम्मे पर वाराणसी में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करते हुए हजारों से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
शुक्रवार को ज्ञानवापी के व्यासजी के तहखाना में पूजा पाठ शुरू होने से नाराज मुस्लिम पक्ष की ओर से बुलाए गए वाराणसी बंद के आह्वान के मददेनजर पुलिस और प्रशासन की ओर से काशी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मुस्लिम पक्ष की ओर से किए गए बंद के ऐलान के बाद ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए 2000 से भी ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
उधर व्यास जी के तहखाना में स्थापित विग्रह की आज शुक्रवार को भी पूजा अर्चना की गई। सवेरे के समय मंगला आरती संपन्न हुई और जो दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं वह व्यास जी के तहखाना का 20-22 फीट दूर से ही दर्शन कर रहे हैं। तहखाना के एंट्री गेट पर बेरीकेडिंग करते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।