ढलती रात में पंखी गैंग से हुई पुलिस की मुठभेड़ - एक बदमाश हुआ..
रात ढलने से पहले खतौली पुलिस और पंखी गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरनगर। रात ढलने से पहले खतौली पुलिस और पंखी गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद में पंखी गैंग ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है। इस गैंग के कई सदस्य पूर्व में भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुके हैं। बताया जाता है कि बीती रात जब ढलने को थी तब मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली पुलिस और पंखी गैंग के बीच गंग नहर की पटरी पर मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में पंखी गैंग का सक्रिय सदस्य फैयाज पुत्र फिरोज निवासी समद इलाका नजरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसके पास से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर, एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ फैयाज मुजफ्फरनगर जनपद के आठ मुकदमों में खतौली, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेड़ा, छप्पर थाना से वांछित चल रहा था जबकि इसके खिलाफ बरेली और पीलीभीत में भी मुकदमे दर्ज हैं। एनकाउंटर में इस बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा, मशकूर अली, कांस्टेबल राहुल नागर, रवि राणा, प्रवीण नागर, प्रणव अत्री, अमित यादव थाना खतौली मुख्य रूप से शामिल रहे।