चली पुलिस विभाग की तबादला एक्सप्रेस- 10 पीपीएस किये इधर से उधर

पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 10 पीपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर करते हुए यहां से वहां भेजा गया है।

Update: 2024-07-10 08:00 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में तकरीबन दर्जन भर पीपीएस अधिकारियों को सवार करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 10 पीपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर करते हुए यहां से वहां भेजा गया है।

शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के उपसेना नायक प्रवीण सिंह चौहान का तबादला कुंभ मेला प्रयागराज अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम मेरठ अमित कुमार को इस पद से हटाकर 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का उपसेना नायक नियुक्त किया गया है। 2वीं वाहिनी एसएसएफ गोरखपुर के उपसेनानायक अवनीश कुमार का यहां से ट्रांसफर करते हुए उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम मेरठ के पद पर नियुक्त किया गया है।


अपर पुलिस अधीक्षक जालौन असीम चौधरी का तबादला करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है। पीपीएस अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा को उपसेना नायक 01वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ के पद से स्थानांतरित करते हुए उन्हें अब जालौन का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद वीरेंद्र कुमार प्रथम को अब उपसेनानायक 01वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ नियुक्त किया गया है। पीपीएस अधिकारी पीयूष कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर के पद से स्थानांतरित कर अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद नियुक्त किए गए हैं।

पीपीएस अधिकारी देवेश कुमार शर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा के पद से स्थानांतरित करते हुए अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद के पद पर तैनात मनोज कुमार यादव को अब अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी कृष्णकांत सरोज को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूं नियुक्त किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News