मोस्ट वांटेड को पकड़ने गई पुलिस पर हमला- ASI की मौत- शव से....

पुलिस हमला करने वालों की तलाश में दौड़ धूप करते हुए छापेमारी कर रही है।;

Update: 2025-03-13 08:56 GMT

पटना। मोस्ट वांटेड को पकड़ने के लिए गई टीम पर इकट्ठा हुए बदमाशों ने हमला बोल दिया। अटैक की इस वारदात में रेड डालने गए एएसआई की मौत हो गई है। अंतिम संस्कार के समय दरोगा की पत्नी अपने पति के शव से लिपटकर खूब रोई। भारी गमगीन माहौल में दरोगा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया है कि अररिया थाने की पुलिस टीम फुलकाहा बाजार में मोस्ट वांटेड बदमाश अनमोल यादव को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। मिली सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने फुलकाहा बाजार पहुंचकर अनमोल यादव को पकड़ भी लिया था।


लेकिन इसी दौरान मोस्ट वांटेड के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और अनमोल यादव को छुड़ा लिया। इस हमले में एएसआई राजीव रंजन घायल होकर जमीन पर गिरे। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बृहस्पतिवार को अररिया पुलिस लाइन में बदमाशों के हमले में मौत का निवाला बन एएसआई राजीव रंजन को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उनकी पत्नी पति के शव से लिपटकर रोती रही।

पैतृक घर ले जाएं गये एएसआई का भारी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस हमला करने वालों की तलाश में दौड़ धूप करते हुए छापेमारी कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News