हत्या के मामले में आठ साल से फरार आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

विश्नोई ने बताया कि आरोपी के पकड़ से दूर रहने पर पुलिस ने उसके ऊपर पांच हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था।

Update: 2024-08-02 09:00 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम एवं पुष्कर थाना पुलिस ने हत्या प्रकरण में आठ साल से फरार पांच हजार के ईनामी वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मामला वर्ष 2016 का पुष्कर थाने से जुड़ा है। प्रतिवादी गीतादेवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति रामेश्वर एवं पुत्री खेत पर काम कर रहे थे तभी चार-पांच लोग आये और गुंडागर्दी. मारपीट कर खेत खाली करने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने कपड़े फाड़ दिये और पति को जबरन कीटनाशक दवा पिला दी। जिसके बाद उपचार के दौरान पति रामेश्वर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दर्ज प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ कर अपराधियों की गिरफ्तारी शुरू की।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी मांगीलाल, ओमप्रकाश, महेंद्र एवं किशोर छबलानी को गिरफ्तार कर लिया गुमानसिंह नामक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गुमानसिंह जयपुर में है। पुलिस ने हत्या के आरोपी गुमानसिंह (45) मूल निवासी गांव देवनगर, पुष्कर हाल वाटिका सिरसी रोड, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। विश्नोई ने बताया कि आरोपी के पकड़ से दूर रहने पर पुलिस ने उसके ऊपर पांच हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था।

Tags:    

Similar News