तहसील में रिश्वतखोर पटवारी रिश्वत लेते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

निरोधक ब्यूरो की टीम ने जिले की कुलां उप-तहसील के पटवारी धर्मबीर को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।;

Update: 2023-09-20 10:57 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने फतेहाबाद जिले की कुलां उप-तहसील के पटवारी धर्मबीर को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि आरोपी पटवारी प्लॉट का इंतकाल करने करने के बदले शिकायतकर्ता से 15 हज़ार रुपये मांगे थे। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत ब्यूरो को की जिसे जाल बिछा कर आरोपी को रिश्वत की उक्त रकम लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के हिसार थाने में मामला दर्ज किया गया है तथा आगे जांच चल रही है।

Tags:    

Similar News