दुर्गा पूजा कार्निवल को लेकर पुलिस और प्रशासन सजग- लगाई धारा 163
कार्निवल उत्सव में हजारों की भीड़ शामिल होने की संभावनाएं हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज शाम दुर्गा पूजा कार्निवल के चलते सजग हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से शहर के 9 स्थानों पर धारा 163 लागू कर दी गई है।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नौ स्थानों पर पुलिस और प्रशासन की ओर से धारा 163 लागू करते हुए इलाके में 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पुलिस और प्रशासन की ओर से लागू की गई है बंदिश रानी रश्मोनी एवेन्यू पर भी लागू की गई है। इसी के पास जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा कार्निवल में तकरीबन 100 से ज्यादा दुर्गा पूजा कमेटियां हिस्सा लेंगी जो दुर्गा प्रतिमाओं के साथ जुलूस निकालने के बाद देवी प्रतिमाओं को विसर्जित करती है। कार्निवल उत्सव में हजारों की भीड़ शामिल होने की संभावनाएं हैं।