कबूतरबाजी पर पुलिस का एक्शन- आधा दर्जन से अधिक कबूतरबाज अरेस्ट

कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से हजारों रुपए की रकम भी बरामद की गई है।;

Update: 2024-05-29 05:36 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा अब हार जीत की बाजी लगाकर अवैध रूप से कबूतरबाजी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। जनपद की तितावी पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आधा दर्जन से अधिक कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से हजारों रुपए की रकम भी बरामद की गई है।

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फुगाना डॉ0 रवि शंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष तितावी जोगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस के उ0नि0 सोमप्रकाश, है0का0 जयभगवान, का0 गौरव चौधरी, का0 भूदेव, का0 पवन कुमार तथा का0 रिंकू चौधरी हार जीत की बाजी लगाकर अवैध रूप से कबूतरबाजी करने वाले 07 अभियुक्तों मौ0 फुरकान पुत्र सत्तार निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, सुगयान पुत्र फुरकान निवासी तलहड़ी थाना देवबंद, सहारनपुर, कमरु पुत्र हसन पुत्र वजीर हसन निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, मुकेश पुत्र महावीर निवासी मुरादनगर थाना मुरादनगर, गाजियाबाद, मुजम्मिल पुत्र जमील निवासी मुरादपुरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर, मुजकिर पुत्र राशिद निवासी तितरो थाना तितरो, सहारनपुर तथा मुन्ना पुत्र सफाउल हसन निवासी तितरों थाना तितरों, सहारनपुर को बुढीना खुर्द चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 2630 रुपये नकद बरामद किए गए । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Tags:    

Similar News