जहरीली शराब में मचाया तांडव-12 लोगों की मौत- कई गंभीर
शराबबंदी के बावजूद कहीं से खरीद कर पी गई जहरीली शराब ने ऐसा तांडव मचाया कि शराब पीने वाले 12 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली। राज्य में लागू की गई शराबबंदी के बावजूद कहीं से खरीद कर पी गई जहरीली शराब ने ऐसा तांडव मचाया कि शराब पीने वाले 12 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य बीमारों को गंभीर अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के इस तांडव के बाद राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है।
बिहार के छपरा में जहरीली शराब के पीने से 12 लोगों की मौत हो जाने से चारों तरफ कोहराम मच गया है। 12 लोगों की मौत को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने शराबबंदी के बावजूद राज्य में शराब पीने से हुई 12 लोगों की मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान बीजेपी द्वारा सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है। जहरीली शराब की चपेट में आकर मरने वाले लोग मशरफ, इसुआपुर और आमनौर के रहने वाले होना बताए गए हैं। कई अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना भी मिल रही है। बताया जा रहा है कि मसरफ और सीमावर्ती इसुआपुर के दोइला गांव में मंगलवार की रात आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई। इनमें से 7 लोगों ने एक-एक करके दम तोड़ दिया। आमनौर के उसेपुर में भी जहरीली शराब की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा मडोरा के लाला टोला में एक व्यक्ति की मरने की सूचना मिल रही है। इन सभी की जहरीली शराब पीने के चलते मौत होना बताई जा रही है। अभी तक कुल 12 लोगों की जहरीली शराब की चपेट में आकर जान जा चुकी है। उधर प्रशासन इस बात की पुष्टि तैयार करने को नहीं हो रहा है।