बोले पीएम तीन तलाक इस्लाम का हिस्सा नहीं- 2 कानून से नहीं चलते घर

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरूक करते हुए उनके भ्रम को दूर करेगी।

Update: 2023-06-27 10:46 GMT

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीन तलाक का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ऐसे लोग मुस्लिमों को भड़का रहे हैं जो वोट बैंक के भूखे हैं। उन्होंने कहा है कि एक घर 2 कानूनों के माध्यम से नहीं चल सकता है। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरूक करते हुए उनके भ्रम को दूर करेगी।


मंगलवार को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ,़ तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत देश की 543 लोकसभा ओके 1000000 कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित करते हुए कहा है कि एक घर दो कानूनों से नहीं चल सकता है।

पीएम ने कहा कि तीन तलाक का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। इस कानून की वकालत ऐसे लोग कर रहे हैं जो वोट बैंक के भूखे हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भड़का रहे वोट बैंक के भूखे लोगों की हसरत को नाकाम करते हुए भारतीय जनता पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लोगों के भीतर भ्रम को दूर करेगी। बिहार में विपक्षी दलों की बैठक पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यदि इन सभी दलों के घोटालों को मिलाकर गुणा भाग किया जाए तो 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले की पक्की गारंटी है।Full View

Tags:    

Similar News