महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे पीएम ने दी श्रद्धांजलि

उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।;

Update: 2025-01-30 10:53 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेताओं ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर लिखी पोस्ट में कहा है कि पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं।

उधर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है कि गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि वह भारत की आत्मा है और हर भारतीय में आज भी वह जीवित है।Full View

Tags:    

Similar News