रनवे पर फिसले प्लेन के बाउंड्री से टकराने से ब्लास्ट - 85 की मौत

एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है।;

Update: 2024-12-29 04:26 GMT

नई दिल्ली। लैंडिंग गियर में आई खराबी की वजह से रनवे पर फिसला प्लेन बाउंड्री से टकरा गया। इस दौरान हुए ब्लास्ट से क्रैश हुए प्लेन में 85 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 181 लोग सवार थे।

रविवार को साउथ कोरिया में हुई विमान दुर्घटना में बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते वक्त प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। लैंड करने के बाद रनवे पर फिसलता हुआ विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर क्रैश हो गया।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय प्लेन में 6 क्रू मेंबर के अलावा 175 पैसेंजर सवार थे। क्रैश हुए विमान में सवार 85 लोगों के अभी तक शव बरामद हुए हैं। दो लोगों को फिलहाल जिंदा बचा लिया गया है। इसके अलावा अन्य 94 यात्रियों के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News