रूस जा रहा विमान हुआ क्रैश- गया एयरपोर्ट पर भरवाया तो फ्यूल

छह लोगों को लेकर जा रहे रूस के एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

Update: 2024-01-21 11:10 GMT

नई दिल्ली। गया शहर से फ्यूल भरवाने के बाद उज्बेकिस्तान के ताशकंद होते हुए मास्को जा रहा चार्टर्ड एंबुलेंस विमान अफगानिस्तान के दूरस्थ ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। क्षेत्रीय प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में बचाव दल को भेजा गया है।

रविवार को अफगानिस्तान के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में छह लोगों को लेकर जा रहे रूस के एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान भारत के गया शहर से फ्यूल भरवाने के बाद उज्बेकिस्तान के ताशकंद होते हुए मास्को में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए चार्ट एंबुलेंस विमान के तौर पर सवार हुआ था। पुलिस प्रमुख के दफ्तर की ओर से जारी किए गए बयान में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की गई है।

उधर मास्को में रूस के नागरिक विमानन अफसर की ओर से कहा गया है की द साल्ट फाल्कन 10 चालक दल के चार सदस्यों और दो यात्रियों के साथ यह विमान लापता हो गया था। विमान का रडार से संपर्क टूट गया था। क्षेत्रीय प्रवक्ता जबीउल्लाह अमीरी ने बताया है कि यह हादसा बदख्शा प्रांत के जेबाक जिले के समीप एक पर्वतीय इलाके में हुई है, जहां पर एक बचाव दल को भेजा गया है।

Tags:    

Similar News