जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता को बवासीर ने दिला दी अंतरिम जमानत
मेडिकल ग्राउंड पर आम आदमी पार्टी नेता को अदालत द्वारा दो सप्ताह की अंतिम जमानत दी गई है।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता के लिए बवासीर की बीमारी जेल से बाहर आने का सहारा बन गई है। मेडिकल ग्राउंड पर आम आदमी पार्टी नेता को अदालत द्वारा दो सप्ताह की अंतिम जमानत दी गई है।
राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में पिछले 14 महीनों से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को विशेष जज द्वारा दो सप्ताह की अंतिम जमानत दी गई है।
स्पेशल जज एम के नागपाल ने कहा है कि याचिकाकर्ता विजय नायर को शराब घोटाला मामले में दो सप्ताह की अंतिम जमानत दी जाती है। जेल से बाहर निकलने के दिन से दो सप्ताह तक की अवधी अंतिम जमानत की होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के नवंबर महीने में शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर ने अदालत में याचिका दाखिल करके 8 सप्ताह की अंतिम जमानत मांगी थी। आम आदमी पार्टी के नेता की ओर से याचिका में दलील दी गई थी कि उन्हें ग्रेड थर्ड की बवासीर है और डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी करने की सलाह दी है।
अदालत ने आम आदमी पार्टी के नेता को 200000 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने को कहा है। अदालत की ओर से शर्त लगाई गई है कि जेल से बाहर निकलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे तथा किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे।