नदी में गिरी पिकअप- 4 मजदूरों ने तोड़ा दम - 10 हुए घायल

शिवपुरी में एक पिकअप सिंध नदी में गिर गई। जिसमें सवार 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मजदूूर गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Update: 2022-02-15 06:58 GMT

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक पिकअप सिंध नदी में गिर गई। जिसमें सवार 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मजदूूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेेजकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल मामला कोलारस थाना इलाके का है, जहां बंगाल के रहने वाले मजदूर पिकअप सवार होकर निर्माण साइट पर जा रहे थे। तभी गांव हीरापुर के पास पहुंचते ही पिकअप के ब्रैक फैल हो गए। जिससे वह सिंधू नदी में गिर गई। पिकअप सवार 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन 10 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल में भेज दिया, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण हुआ कि पिकअप पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई।

Tags:    

Similar News