रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो को बचाने के चक्कर में कार से टकराई पिकअप
स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी और घायल हुए लोगों की मदद में जुट गए।;
लखनऊ। यातायात के नियमों को तांक पर रखते हुए गलत दिशा से चलकर आ रही बोलेरो को बचाने के चक्कर में पिकअप सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। इस हादसे में घायल हुए दर्जनभर से ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात लोग नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किए गए हैं।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा गांव के पास लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर हुए हादसे में रॉन्ग साइड से चलकर आ रही बोलेरो को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहले से खड़ी कार से टकरा गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घायलों के शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी और घायल हुए लोगों की मदद में जुट गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इस हादसे में घायल हुए 15 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां से सात लोगों को गंभीर हालत के चलते अपेक्स पीजीआई ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।