पिकअप व ट्रक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 11 लोग घायल

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2025-02-28 06:31 GMT
पिकअप व ट्रक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 11 लोग घायल
  • whatsapp icon

जयपुर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद के पास शुक्रवार सुबह एक पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 11लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, पिकअप में सवार सभी लोग सांवरिया सेठ के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे तभी झड़वासा गांव के समीप अचानक एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान हरिओम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News