गेहूं के थैलों पर मोदी, खट्टर, चौटाला की तस्वीरें-किसानों ने किया विरोध
थैला दिया जा रहा है उसकी कीमत लगभग 112 रुपये बताई जा रही है। सरकार जनता के रुपयों की बर्बादी इस तरह के खुद के प्रचार के लिए
जींद। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन डिपुओं पर मनाए जा रहे अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान मुफ्त गेहूं के साथ दिए जा रहे थैलों पर छपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत की चौटाला की तस्वीरों का किसानों ने विरोध करते हुए उक्त नेताओं के पुतले फूंके।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिलाध्यक्ष आजाद पालवां की अगुवाई में किसानों ने उपमंडल कार्यालय के बाहर पुतले फूंके और राष्ट्रपति के नाम डीएसपी जितेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर थैलों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
आजाद पालवां ने कहा कि थैला दिया जा रहा है उसकी कीमत लगभग 112 रुपये बताई जा रही है। सरकार जनता के रुपयों की बर्बादी इस तरह के खुद के प्रचार के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर गरीब आदमी की हितैषी है तो जो गेहूं सरकार दे रही है उसको दोगुना करके दे ताकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जो गरीब वर्ग पर मार काम-धंधे बंद होने से पड़ी है उससे कुछ राहत मिले।
उधर, बड़ौदा में भी किसानों ने विरोध किया।
वार्ता