प्रतिबंध के बावजूद केदारनाथ मंदिर में फोटोग्राफी- ऐसे छूटा पीछा

मंदिर समिति ने फोटोग्राफी करके जा रहे तीर्थयात्री को पकड़ा और उसे 11000 रुपए का फाइन देकर पीछा छुडाना पडा।

Update: 2023-07-23 10:09 GMT

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद केदारनाथ मंदिर में पहुंचे आदत से लाचार युवक ने वहां पर फोटोग्राफी करते हुए गर्भ गृह के अंदर पूजा करते समय मोरारी बापू की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सक्रिय हुई मंदिर समिति ने फोटोग्राफी करके जा रहे तीर्थयात्री को पकड़ लिया और उसे 11 हजार रुपए का फाइन देकर अपना पीछा छुडाना पडा।

दरअसल बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ मंदिर में फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर समिति को यह प्रतिबंधात्मक नियम मंदिर परिसर में उल जलूल तरीके से हरकत करते हुए फोटोग्राफी करने की वजह से लागू करना पडा है। मध्य प्रदेश का रहने वाला युवक केदारनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचा था। इस दौरान तीर्थयात्री ने गर्भगृह में मौजूद मोरारी बापू को देखकर उत्साहित होते हुए उनकी फोटो अपने कैमरे के भीतर कैद कर ली।


केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में तीर्थयात्री द्वारा खींचे गए फोटो की जानकारी मंदिर समिति को हो गई। जिसके चलते सक्रिय हुए मंदिर समिति के सदस्यों ने युवक को तुरंत दबोच लिया गया और उसके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जाने लगी। इसी बीच युवक ने जब लिखित में माफी मांगी और मंदिर समिति को जुर्माने के तौर पर 11 हजार रुपए का दान अदा किया तो अमाउंट देने के बाद उसे छोड़ दिया गया।Full View

Tags:    

Similar News