X को लेकर फिर खड़ा हुआ बवाल- प्रतिबंध के बाद अचानक करने लगा काम

मुख्य प्लेटफार्म एक्स के दोबारा से काम करने की वजह से ब्राजील में बवाल खड़ा हो गया है।

Update: 2024-09-20 05:12 GMT

नई दिल्ली। दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुके सोशल नेटवर्क साइट में शामिल एक्स पर लगाएं गए प्रतिबंध के बावजूद देश में इसके अचानक से काम करने की वजह से ब्राजील में एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है। प्रतिबंध के बावजूद एक्स के काम करने को लेकर आग बबूला हुई सरकार ने दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को खरी खोटी सुनाई है।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के दोबारा से काम करने की वजह से ब्राजील में बवाल खड़ा हो गया है। मोबाइल फोन पर एक्स के अचानक से काम करने को लेकर ब्राजील की सरकार आग बबूला हो गई और उसने दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को खरी खोटी सुना डाली।

सरकार की ओर से लगाई गई कड़ी फटकार के बाद एक्स की सर्विस को एक बार फिर से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। एक्स के अपने आप चालू होने को लेकर टेस्ला के सीईओ द्वारा सफाई देकर अपना पीछा छुड़ाना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि देश की पांचवीं सबसे बड़ी डिजिटल आबादी वाले देश ब्राजील में एक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, जिसके चलते ब्राजील में रहने वाले लोग एक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यदि ऐसा किया जाता है तो उन्हें भारी जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News