सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की हुई मौत- मचा कोहराम

पुलिस इस मामले में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।;

Update: 2025-01-28 09:57 GMT
सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की हुई मौत- मचा कोहराम
  • whatsapp icon

छपरा, बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी विश्वनाथ ठाकुर (65) मशरक से पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मशरक में रेलवे गुमटी के समीप अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण वह घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News